विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05 जून 2022 को बरेका में बृहत्त रूप से बृक्षारोपण किया गया। महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षगण एवं अन्य अधिकारियों ने बरेका पश्चिमी उपनगर, हेल्थ यूनिट के प्रांगण में चित्तवन सहित अनेक औषधीय गुण वाले पौधे का वृक्षारोपण किया। इसके अतिरिक्त बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों के प्रांगण में बृक्षारोपण किया। बरेका वासियों द्वारा किये गये इस प्रयास से बरेका परिसर को और ज्यादा हरित और स्वच्छ बनाने में सहायता मिलेगी ।