बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देश में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 21 जून को हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेका में योग कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ I उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है,जिसके तहत बरेका में मुख्य रूप से कर्मशाला के न्यू ब्लॉक शॉप, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र एवं बरेका इंटर कॉलेज में सुबह 6:00 बजे से 7:40 तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आभासी मंच (वर्चुअल प्लेटफार्म) पर प्रसारण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के सम्बोधन एवं शपथ ग्रहण के साथ ही सजीव प्रसारण देखते हुए बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल, प्रमुख विभागाध्यक्षगण, समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर योग गुरु नरेंद्र वर्मा के देखरेख में सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार योगाभ्यास किया I