Indian Railway main logo Welcome to Indian Railways View Content in Hindi
View Content in English
National Emblem of India

ब.रे.का के बारे में

विभाग

लोको पोर्टल

निविदा सूचना

संभारक सूचनाएँ

समाचार एवं घटनाए

हमसे संपर्क करें

संक्षिप्त इतिहास
संगठन
महाप्रबंधक के बारे में
संगठनात्मक सामर्थ्य
गुणवत्ता आश्वासन
हमारी गुणवत्ता नीति
विक्रय हेतु उत्पादन
पोर्टल नीतियां
पर्यावरणीय/सामाजिक अनुस्थापन
वर्तमान के महत्वपूर्ण घटना एवं भविष्य की योजना
अभिकल्प एवं विकास क्षमताएँ
शक्तियों की अनुसूची
राजपत्रित अधिकारियों की संपत्ति का विवरण दिनांक 01.01.2022
आगन्तुक
ब.रे.का कलेन्डर 2023
स्वच्छ भारत मिशन


Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
फोटो गैलरी

Coming soon



( View Slide Show )
77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
Add Hindi content here


( View Slide Show )
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 12-14 अगस्त -23 को फोटो प्रदर्शनी
Add Hindi content here


( View Slide Show )
बरेका में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम
Add Hindi content here


( View Slide Show )
बरेका में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की धूम
Add Hindi content here


( View Slide Show )
74 वां गणतंत्र दिवस समारोह


( View Slide Show )
महाप्रबंधक श्री प्रबीर कुमार साहा का कर्मशाला निरीक्षण


( View Slide Show )
उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक श्रीमती इला सिंह का बरेका भ्रमण


( View Slide Show )
बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र का 64वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न


( View Slide Show )
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बरेका में महिला कर्मचारियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता


( View Slide Show )
बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड का वार्षिक निरीक्षण समारोह सम्पन्न


( View Slide Show )
आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में रैली का आयोजन


( View Slide Show )
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत "कविता : राष्ट्र के नाम" का आयोजन


( View Slide Show )
पिंगली वेंकैया जयंती के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन


( View Slide Show )
बरेका में आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नाटक अनेकता में एकता का मंचन


( View Slide Show )
विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरेका में बृहत्‍त बृक्षारोपण
विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05 जून 2022 को बरेका में बृहत्‍त रूप से बृक्षारोपण किया गया। महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल, प्रमुख मुख्‍य विभागाध्‍यक्षगण एवं अन्‍य अधिकारियों ने बरेका पश्चिमी उपनगर, हेल्‍थ यूनिट के प्रांगण में चित्‍तवन सहित अनेक औषधीय गुण वाले पौधे का वृक्षारोपण किया। इसके अतिरिक्‍त बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों के प्रांगण में बृक्षारोपण किया। बरेका वासियों द्वारा किये गये इस प्रयास से बरेका परिसर को और ज्‍यादा हरित और स्‍वच्‍छ बनाने में सहायता मिलेगी ।


( View Slide Show )
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरेका में योग शिविर का सफल आयोजन
बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देश में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 21 जून को हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेका में योग कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ I उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है,जिसके तहत बरेका में मुख्य रूप से कर्मशाला के न्यू ब्लॉक शॉप, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र एवं बरेका इंटर कॉलेज में सुबह 6:00 बजे से 7:40 तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आभासी मंच (वर्चुअल प्लेटफार्म) पर प्रसारण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के सम्बोधन एवं शपथ ग्रहण के साथ ही सजीव प्रसारण देखते हुए बरेका महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल, प्रमुख विभागाध्यक्षगण, समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर योग गुरु नरेंद्र वर्मा के देखरेख में सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार योगाभ्यास किया I


( View Slide Show )
सदस्‍य, वित्‍त, रेलवे बोर्ड श्री मोहित सिन्‍हा का बरेका दौरा
सदस्‍य, वित्‍त श्री मोहित सिन्‍हा ने आज दिनांक 09 जुलाई 2022 को बनारस रेल इंजन कारखाना का दौरा किया । इस अवसर पर बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम बरेका के प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय ने मेंमेंटो स्‍वरूप लोको मॉडल भेंट कर स्‍वागत किया । बैठक के दौरान बरेका के प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ, प्रधान वित्‍त सलाहकार श्री योगेश कुमार श्रीवास्‍तव, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्वोत्‍तर रेलवे श्री रामाश्रय पाण्‍डेय, मुख्‍य विद्युत इंजीनियर / योजना / बरेका श्री अनन्‍त सदाशिव, अपर मंडल रेल प्रबंधक/पूर्वोत्‍तर रेलवे श्री ज्ञानेश त्रिपाठी एवं राहुल श्रीवास्‍तव के साथ ही बरेका एवं पूर्वोत्‍तर रेलवे के वित्‍त विभाग के अधिकारियों के साथ गहन वार्ता की । वित्‍तीय मामलों से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं वित्‍तीय क्षेत्र में आने वाले समस्‍याओं एवं उसके निवारण हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा किये । मुख्‍य रूप से ऑनलाइन बिल पास करने हेतु संचालित आईपास सिस्‍टम में होने वाली समस्‍याओं को दूर करने एवं इसमें और इम्‍प्रूवमेंट करने का आश्‍वासन दिये ।


( View Slide Show )
अपर सदस्य, ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड श्री राधे रमण ने किया बरेका का निरीक्षण
दिनांक 16 जुलाई को बनारस रेल इंजन कारखाना में अपर सदस्य / ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड, श्री राधे रमण ने निरीक्षण किया I श्री राधे रमण बरेका कारखाना के विभिन्न कार्यशालाओं जैसे न्यू लोको असेम्ब्ली शॉप, लोको फ्रेम शॉप, लोको टेस्ट शॉप ,न्यू ब्लॉक शॉप पहुँच कर रेल इंजनों के उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया I निरीक्षण में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ, मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री एम. के. गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत लोकोमोटिव श्री पी. पी. राजू, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण, श्री अनंत सदाशिव, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको, श्री अरुण कुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें I इस दौरान बरेका अधिकारियों ने उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उन्हे उत्पादन प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी I इस दौरान बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में अपर सदस्य / ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड श्री राधे रमण ने प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की एवं भविष्य के लिए चल रही परियोजनाओं का हाल जाना I


( View Slide Show )
बरेका में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बनारस रेल इंजन कारखाना में स्थानीय प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र प्रांगण में महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम महाप्रबंधक अंजली गोयलमहिला कल्याण संगठन की सदस्यों एवं अतिथि ऊर्जस्विता सिंहसहायक प्रोफेसरमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं डॉ. रूबी आर्यासचिवअभिलाषा ट्रस्ट एवं सदस्य बरेका यौन उत्पीड़न समितिवाराणसी की उपस्थिति में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे फ्यूजन डांसगीतनृत्यनारी सशक्तिकरण पर आधारित नृत्यकाव्यपाठहास्य चुटकुले और फ्री डांस के आयोजन के साथ हुआ I वक्ताओं ने अपने व्याख्यान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुये महिला बरेककर्मियों को शुभकामनाएँ दी एवं महिलाओं को और अधिक सशक्त होने की आवश्यकता पर बल दिया और समाज में महिलाओं को समान अधिकार देने का संदेश दिया I


( View Slide Show )
माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के बनारस रेल इंजन कारखाना पहुँचने पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने की अगवानी

दिनांक 16 अप्रैल, 2022 को माननीय उपराष्‍ट्रपति श्री एम. बेंकैया नायडू महोदय द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना, अधिकारी अतिथि गृह (OGH) में प्रवास किया गया । इस दौरान माननीय उपराष्‍ट्रपति महोदय से बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने शिष्‍टाचार मुलाकात की । शिष्‍टाचार मुलाकात के दौरान महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बरेका की कार्यप्रणाली एवं इंजन निर्माण से संबंधित गतिविधियों से माननीय महोदय को अवगत कराया एवं बरेका में तैयार किए जाने वाले रेल इंजन का लोको मॉडल स्मृति स्वरूप भेंट किया ।



( View Slide Show )
माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का बरेका भ्रमण

दिनांक 24 दिसंबर को माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्‍णव बनारस रेल इंजन कारखाना पहुँचे जहाँ महाप्रबंधक बरेका अंजली गोयल द्वारा उनका अभिनन्दन किया I माननीय रेल मंत्री द्वारा कारखाने का निरीक्षण किया जहाँ उन्होने महिला एवं पुरुष कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया I इस दौरान बरेका कर्मचारी अपने बीच रेल मंत्री को पाकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे I रेल मंत्री ने कारख़ाना में वेल्डिंग के कार्यों को काफी बारीकी से देखा और उनमे अधिक सुधार लाने का सुझाव दिया Iप्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में आयोजित रिव्यू मीटिंग में बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बरेका में चल रहे लोको निर्माण से संबन्धित प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी माननीय रेलमंत्री को दी I पुनः रेल मंत्री ने सायंकाल एक अन्य कार्यक्रम में जो बरेका प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष मेंसूक्ष्म, लघु एवं मध्यमउद्योग (MSME) से जुड़े उद्यमियों की बैठक की, जिसमे रेल उपकरणों से संबंधित आपूर्तिकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं को एक एक करके रखा I समाधान के साथ ही रेल मंत्री ने उद्योग को और अधिक बढ़ावा देने पर विस्तृत रूप से वेंडरों के साथ चर्चा की I



Source : Welcome to BLW Official Website CMS Team Last Reviewed on: 20-05-2016  

  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.