वर्तमान उपलब्धियां (2023-24):
वर्तमान में बीएलडब्ल्यू के पास निम्नलिखित प्रमाणपत्र हैं:
-
बीएलडब्लू ने माह जुन 2023 तक 1500 विद्युत् रेल इंजनों से अधिक के निर्माण की उपलब्धि को प्राप्त कर लिया हैं ।
-
बीएलडब्लू ने एक ही माह में अब तक का सर्वाधिक विद्युत् रेल इंजनों का उत्पादन (51 अदद) जुन 2023 में किया हैं ।
-
आईएसओ 9001
-
आईएसओ 14001
-
आईएसओ 45001
-
आईएसओ 50001
-
आईएसओ 3834
-
एनएबीएल मान्यता
-
5 एस – वर्कप्लेस मैनेजमेंट सिस्टम
-
IRIS प्रमाणन
रेल इंजनों का उत्पादन:

अपनी स्थापना के बाद से, बीएलडब्ल्यू ने 31 अक्तूबर 2023 तक 9981 लोकोमोटिव (सभी प्रकार) का निर्माण किया है। इसमें 5031 एल्को, 2467 एचएचपी, 1668 इलेक्ट्रिक भारतीय रेल के लिए, 172 एक्सपोर्ट और 634 एनआरसी लोको शामिल हैं।
भविष्य की योजना:
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 472 विद्युत् रेल इंजनों जिसमे 360 अदद WAG 9 तथा 100 अदद WAP 7 लोको के निर्माण का लक्ष्य है।
विद्युत रेल इंजनों का उत्पादन:
भारतीय रेल के मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण एवं कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य की दिशा में कार्य करते हुए बरेका ने स्वयं को उत्कृष्ट औद्योगिक सम्बन्धों के साथ डीजल रेलइंजन निर्माता के साथ- साथ विद्युत रेल इंजन निर्माता के रूप में भी सफलतापूर्वक रूपांतरित किया है।
कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग और उच्च मनोबल से बरेका ने अपने उत्पादन में सार्थक वृद्धि की है। विगत वर्षों में बरेका द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक रेल इंजनों की संख्या नीचे दर्शित है-
