गुणवत्ता, स्वास्थय, संरक्षा एवं पर्यावरण नीति
बनारस रेल इंजन कारखाना, भारतीय रेल की एक उत्पादन इकाई, विश्वसनीय, लागत प्रभावी एवं अत्याधुनिक (स्टेट ऑफ दी आर्ट) लोकोमोटिव, डीजल जनरेटिंग सेट और उनके पुर्जो को भारतीय रेलवे, गैर रेलवे ग्राहकों एवं निर्यात के लिए उत्पादन हेतु प्रतिबद् है I
हम निम्नलिखित द्वारा उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं :
-
उत्पादों के कार्य निष्पादन एवं विश्वसनीयता मे निरंतर सुधार के माध्यम से ग्राहक संतुष्टि मे वृद्धि करना I
-
अपने संगठन के लिए लागू पर्यावरण, स्वास्थ एवं संरक्षा विधियों तथा विधिमान्य आवश्यकताओं का अनुपालन करना I
-
कर्मचारियों तथा पर्यवेक्षकों को संबंधित प्रशिक्षण देकर गुणवत्ता, स्वास्थय एवं संरक्षा तथा पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली मे निरंतन सुधार हेतु अवसर प्रदान करना I
-
संगठन मे या संगठन की ओर से कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों, इच्छुक पार्टियों और व्यक्तियो को गुणवत्ता, स्वास्थ एवं संरक्षा एवं पर्यावरण नीति से अवगत करना I
-
स्वच्छत्ता, प्राद्यौगिकी, वैकल्पिक सामग्री एवं प्रक्रिया परिवर्तन के प्रयोग से संसाधन खपत एवं औद्योगिक अपशिष्टों में कमी के द्वारा सभी प्रकार के प्रदूषण की रोकथाम करना I
-
निरंतर संरक्षा निरीक्षण के माध्यम से सभी जोखिमों एवं पर्यावरणीय निष्पादन सहित संपत्ति नुकसान की रोकथाम करना I
-
प्रणाली सुधार एवं प्रशिक्षण के माध्यम से संरक्षित तथा “प्रथम बार सही”कार्य के लिए प्रयासरत रहना I
-
बेहतर स्वास्थ्य एवं संरक्षा उपायों को अपनाकर कार्यजनित रोगों एवं स्वास्थ्य खतरों से सभी कर्मचारियों को बचाना I
-
उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को निर्धारित करना तथा आंतरिक ऑडिट एवं प्रबंधन समीक्षा के माध्यम से अपनी प्रगति की आवधिक निगरानी करना ।
-
निरंतर सार्थकता, पर्याप्तता एवं प्रभावशीलता के लिए अपनी गुणवत्ता, स्वास्थ एवं संरक्षा तथा पर्यावरण नीति तथा प्रबंधन प्रणाली की आवधिक समीक्षा करना I