श्री बासुदेव पांडा
महाप्रबंधक/बरेका
श्री बासुदेव पांडा ने महाप्रबंधक/बरेका का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस पदभार को ग्रहण करने से पूर्व श्री पांडा रेलवे बोर्ड में अपर सदस्य/कर्षण के पद पर आसीन थे। भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा (1986 बैच) के श्री पांडा ने आई आई टी-कानपुर से विद्युत इंजीनियरिंग में बी-टेक किया एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किया। प्रशिक्षण के उपरांत आपने रेलवे की विभिन्न विद्युतीकरण परियोजनाओं पर कार्य किया। बिलासपुर मण्डल के अनुपपुर-कटनी रेलखंड में भारतीय रेलवे के पहले 2x25 किलो वोल्ट विद्युतीकरण परियोजना को सफलता पूर्वक चालू कराया। आपने वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/लोकोशेड, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/कर्षण, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर, मुख्य परियोजना प्रबंधक/रेल विद्युतीकरण जैसे विभिन्न चुनौती पूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया। आपने मण्डल रेल प्रबंधक/सियालदह एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर/पूर्व-तट रेलवे के पद पर भी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। अपने कार्यकाल में वाल्टेयर मण्डल के कोटवाल्सा-किरंडुल लाइन एवं चक्रधरपुर मण्डल में सुरंगों के ऊपरी उपस्कर में सुधार के कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करवाया। आपने सिंगापुर, मलेशिया और इटली में प्रबंधन प्रशिक्षण तथा भारी माल परिवहन के लिए चीन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।